आईपीएल में कई दिग्गज तेज गेंदबाजों ने खेला हुआ हैं और अपनी तेज गति की गेंदों से जमकर विकेट भी निकाले हुए हैं. आज हम आपकों अपनी इस वीडियो में आईपीएल इतिहास की 10 सबसे तेज गेंदों (fastest balls IPL history) के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए बात करते हैं आईपीएल इतिहास की 10 सबसे तेज गेंदों के बारें में.
नंबर-10 में हैं राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर
नंबर-10 में हैं राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर की गेंद है, जो उन्होंने 153.62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली थी. इसके बाद नंबर-9 पर आते है दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नॉर्टज, जिन्होंने 153.72 की रफ़्तार से आईपीएल में गेंद कराई हुई है. 153.84 की रफ़्तार से कोलकाता नाईट राइडर्स के लॉकी फर्ग्युसन ने भी गेंद कराई हैं और वह आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में 8वें स्थान पर आते हैं.
नंबर-7 पर दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा की गेंद है, जो 153.91 की रफ़्तार से कराई थी, छठे नंबर पर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नोकिया है, जिन्होंने 154.21 की रफ़्तार से गेंद कराई थी.
नंबर-5 पर कगिसो रबाडा का कब्जा है, जिन्होंने 154.23 की रफ़्तार से गेंद आईपीएल में करवाई हुई है. इस मामले में नंबर-4 पर डेल स्टेन आते हैं, जिन्होंने 154.40 की रफ़्तार से गेंद करवाई है.
नंबर-1 पर एनरिच नॉर्टज का कब्जा (fastest balls IPL history)

आईपीएल की टॉप-3 सबसे तेज गेंद (fastest balls IPL history) में एनरिच नॉर्टज का ही कब्जा है, तीसरे नंबर की गेंद उन्होंने 154.74 की रफ़्तार से डाली थी, वहीं दूसरे नंबर की गेंद उन्होंने 155.21 की रफ़्तार से डाली थी. आईपीएल इतिहास की जो सबसे तेज गेंद है, वो एनरिच नोकिया ने 156.22 की रफ़्तार से कराई थी.
तो दोस्तों मुझे उम्म्मीद हैं कि आपकों हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया है, तो हमारे इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करें, और हमें कमेंट करके बताए की कौन सा गेंदबाज एनरिच नॉर्टज के 156.22 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से फेंकी गई गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.